President Ramnath Kovind ने ओडिशा में 13 साल बाद दोस्त से की मुलाकात | वनइंडिया हिंदी

2019-12-10 13,712

President Ramnath Kovind set an example of friendship during Utkal University's Platinum Jubilee celebrations. Seeing his friend in a crowd of people, he called and met on stage. On December 8, President Kovind went to attend the platinum ceremony of Utkal University in Odisha. Where he met his friend and invited to have a tour of President house.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान दोस्ती की मिसाल पेश की। उन्होंने लोगों की भीड़ में अपने दोस्त को देखकर स्टेज पर बुलाया और मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद 8 दिसंबर को ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम समारोह में हिस्सा लेने गए थे। उत्कल विश्वविद्यालय में ही उनकी मुलाकात दोस्त से हो गई।

Videos similaires